फूल बंगले में विराजमान हुए युगल सरकार
गर्मी से शीतलता प्रदान करने के लिए प्रत्येक वर्ष होता है भव्य आयोजन
अयोध्या। रामनगरी के सिद्धपीठों में शुमार बावन जी मंदिर में दो दिवसीय भव्य फूल बंगले की झांकी का दिव्य आयोजन किया गया। फूल बंगले में विराजें युगल सरकार की छवि बड़ी ही मनोहारी लग रही थी। विभिन्न पद गायन से युगल सरकार की मनोहारी छवि का आनंद संत साधक लगा रहे थे। पूरा मंदिर परिसर भक्ति में सराबोर दिख रहा था। जेष्ठ के भीषण गर्मी में जहां मनुष्य और पशु पक्षी परेशान है वहीं रामनगरी अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में जीव स्वरूप मानकर की जाने वाली भगवान की सेवा व पूजा की कड़ी में उन्हें इस भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए भव्य फूल बगंला की झांकी का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रुप में बधाई भवन के महंत राजीवलोचन शरण रहें। इस भव्य व मनोहारी फूल बंगला की झांकी में उपयोग किये गए फूल वृंदावन कोलकाता व लखनऊ समेत कई राज्यों से आये थे। आरकेटक गेंदा नीबू कलर गेंदा आरेंज कलर ग्लाइट मुंगेरा राजबेल रजनीगंधा टाटा गुलाब के हजारों फूलों से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। रंग बिरंगे फूलों से पूरे मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया।