अमेठी, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी महाराजी देवी आगे अमेठी विधानसभा से
वहीं तिलोई विधानसभा से ईबीएम से काउंटिंग हुई शुरू
अमेठी,जिले में आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना,
जिले के 4 विधानसभा सीटों के 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज,
मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में तिलोई और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की होगी मतगणना,
इंदिरा गांधी पीजी कालेज में अमेठी और गौरीगंज विधानसभा के क्षेत्रों की होगी मतगणना,
जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए 19 टेबल है लगवाए, विधानसभा वार मतगणना के लिए 14-14 टेबल गए हैं लगाए,
तो 1-1 टेबल रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ 3 टेबल रिजर्व रखे गए हैं,
जिले के सभी प्रत्याशियों के सामने सुबह 7 बजे खोला जायेगा ईवीएम स्ट्रांग रूम,
जिले में मतगणना के लिए 304 मतगणना कर्मिक लगाए गए हैं,वही प्रति टेबल पर 4 मतगणना कर्मिक होंगे तैनात,
जिले में धारा 144 लागू,विजय जुलूस पर लगी पाबंदी,
मतगणना के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत एसपी अमेठी ने रूट डायवर्जन कर बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी,
प्रत्याशियों और अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मीडिया कर्मियों के वाहन के लिए बनाएं गए हैं अलग-अलग स्टैंड,