अब मेरठ में छह घंटे में पता चलेगी कोरोना के मरीज की जांच रिपोर्ट, मेडिकल में खुली लैब
मेरठ। महामारी कोरोना के जानलेवा वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा रोज नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मेरठ जिले में पैथोलॉजी लैब की शुरुआत करते हुए प्रशासन द्वारा कोरोना पीड़ितों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की गई है। जिसके चलते अब मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। मात्र छह घंटे में कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट डॉक्टरों के हाथों में होगी और वह समय से मरीज का इलाज शुरू कर सकेंगे।
सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि अब तक कोरोना संदिग्ध पीड़ितों की जांच के सैंपल एएमयू या दिल्ली में भेजे जाते थे। जिसके चलते जांच रिपोर्ट आने में काफी समय लगता था। ऐसे हालात में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पीड़ित पाया जाता तो उपचार में देरी के चलते उसमें संक्रमण की अधिक आशंका थी। हालांकि अभी तक जिले में किसी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नहीं हुई है। मगर इसके बावजूद एहतियात बरतते हुए मेरठ के मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच के लिए लेब बना दी गई है। सीएमओ ने बताया कि अब मेरठ में जांच के बाद कोरोना पीड़ित किसी संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट मात्र छह घंटे में डॉक्टरों को मिल जाएगी और उसका उपचार समय से शुरू हो सकेगा।