कोरोनावायरस ने भारत में दी दस्तक, चीन से पढ़ाई कर लौटे संधिग्ध में मिले लक्षण
कोरोनावायरस ने भारत में भी अब दस्तक दे दी है। राजस्थान के जयपुर में कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। जिसके बाद उनको जयपुर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनको एक अलग वार्ड में रखा गया है जहां उनके और उनके परिवार वालों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध लड़का चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। भारत आने के बाद उसने कोरोनावायरस के लक्षण दिखने लगे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
बता दें कि चीन में पनपे इस वायरस की चपेट में अमेरिका , सऊदी अरब देश सहित कई अन्य देश भी आ गए हैं। भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, मुंबई और वाराणसी जैसे एयरपोर्ट्स पर चैकिंग भी अच्छे से की जा रही है। जिससे भारत में ये घातक वायरस ना आ पाए। वहीं चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। हर दिन इसकी संख्या बड़ रही है। सभी देश इससे निपटने की तैयारी कर रहे हैं।