जानिए तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
कोरोना वायरस (कोविड 19 )के लक्ष्ण
-
सिरदर्द
-
खांसी
-
सांस लेने में परेशानी
-
मांसपेशियों में दर्द
-
बुखार,
-
थकान
-
किडनी फेल
संक्रमण होने पर पहले बुखार आता है फिर सुखी खांसी आती है। एक हफ्ते में सांस लेने में परेशानी होने लगती है।
खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों से फैलता है कोरोना वायरस।
कोरोना वायरस से कैसे बचें
- हाथों को बार बार साबुन और पानी से धोएं या सैंनिटाइज़र का इस्तेमाल करें
- खांसते और छींकते वक्त डिस्पोज़ेबल टिशू का इस्तेमाल करें
इस्तेमाल करने के बाद टिशूज़ को फेंक दे। फिर हाथ धो लें
खांसते या छींकते वक्त अगर टिशू नही है तो अपने बाज़ू का इस्तेमाल करें - बिना हाथ धोएं अपने आंख नाक कान को न छूएं
- संक्रमित लोगो के संपर्क में आने से बचे
- ज़ुकाम और फ्लू से पीड़ित मरीज़ों के संपर्क में जाने से बचे
- पूरी तरह से पका हुआ अंडा या मांस ही खाए
- जीवित जंगली या पालतू पशुओं से दूर रहें।
- फेस मास्क का इस्तेमाल करें।
संक्रमित होने पर या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क पर क्या करें
- घर पर रहें
- ऑफिस,स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं
- सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल न करें
- घर पर मेहमानों को न बुलाएं
- कोशिश करें घर का सामान किसी और से मगवाएं
- रसोई और बाथरुम को साफ रखें
- कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए आयुष मंत्रालय ने जारी की दवाई
- एरेसनिक एल्बम दवाई से हो सकता है कोरोना वायरस से बचाव।