ब्राज़ील में आ चुकी है कोरोना की नई लहर, लगातार बढ़ रहे हैं कोविड-19 मामले
दुनिया में अभी भी कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्राजील में लगातार महामारी गंभीर रूप लेती जा रही है. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1412 मौत दर्ज की गई हैं. इसके बाद ब्राज़ील में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 547016 हो गया है. कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां पर कोरोना के कुल मामले 19523711 हो गए हैं। पिछने 24 घंटों के दौरान देश में 49757 नए मामले सामने आए हैं.
24 घंटों के दौरान ब्राज़ील में 49757 नए मामले:
आपको बता दें कि ब्राजील कोरोना के कुल मामलों में दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है। काफी समय से यह देश इसी स्थान पर बना हुआ है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे पर भारत है। अमेरिका के बाद कोरोना से सर्वाधिक मौतें ब्राजील में ही हुई हैं। यहां पर अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो इनकी संख्या 18,259,711 तक पहुंच गई है। वहीं देश में एक्टिव मामले 717247 हैं.
ब्राज़ील में लगातार वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है लेकिन फिर भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना मामलों का बढ़ना सबसे बड़ी समस्या है.
दक्ष्णि अमेरिकी स्थित इस देश में कोरोना महामारी की नई लहर आ चुकी है। लगातार बढ़ते मामलों की वजह से यहां के अस्पतालों पर दबाव भी बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां पर प्रति एक लाख पर 260 मौतें हुई हैं। सरकार ने अपने जो ताजा आंकड़े पेश किए हैं उनके मुताबिक यहां के 1.28 करोड़ लोगों को अब तक कोरोना वेक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। वहीं 3.60 करोड़ लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर दिया गया है। देश में डेल्टा वैरिएंट के भी कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। फरवरी 2020 में यहां पर कोरोना का पहला मामला सामने आया था। मार्च 2021 में यहां पर 21 हजार से अधिक मौतें रिकॉर्ड की गई थीं।