Coronavirus: 24 घंटे में 40 हज़ार से ज्यादा नए कोरोना केस, 507 मौतें
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा दैनिक मामले आये. हालांकि पिछले दिनों की तुलना में आज नए मामलों में कुछ कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41 हजार से अधिक मामले रिकॉर्ड किये गए हैं जबकि इससे एक दिन पहले 42 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए थे.
कोरोना संक्रमण के 41,383 नए मामले:
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,383 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 507 लोगों की जान चली गई और इन 24 घंटों में 38,652 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. ताजा आंकड़ों के बाद, भारत में अभी तक कोरोना संक्रमण के 3,12,57,720 मामले सामने आ चुके हैं. देश में फिलहाल 4,09,394 सक्रिय मामले हैं. ताजा रिकवरी के बाद कुल आंकड़ा 3,04,29,339 हो गया है. वहीं, कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,18,987 हो गई है.
राज्यों में कोरोना का हाल:
वहीँ राज्यों की बात करें तो केरल में बुधवार को कोरोना के 17,481 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही 105 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 32,05,197 और मृतकों की संख्या 15,617 पहुँच गई. केरल में लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर करीब 12 फीसदी रही और यहां के तीन जिलों में 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 14,131 लोगों के वायरस मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 30,59,441 हो गई. वहीं, अब 1,29,640 मरीजों का उपचार चल रहा है.
टीकाकरण के मामले में सबसे आगे चल रहे प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं प्रदेश में कोविड के 55 नए मामले दर्ज किये गए हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत के हुई है. अब तक इस बीमारी से जान गवांने वाले लोगों की संख्या 22,739 हो गई है जबकि 55 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,08,005 हो गया है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. राज्य में इस समय 1,036 मरीजों का इलाज चल रह है.