बहराइच : कोरोना से ठीक हुए मरीजों ने किया खुशी में डाँस
जनपद बहराइच के चितौरा में बने कोविड-19 अस्पताल से 11 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज उन्हें फूल माला पहनाकर उनके घर को रवाना कर दिया गया है। यह सभी लोग 22 अप्रैल की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद से इन सभी को इलाज के लिए चितौरा में बने L1 हॉस्पिटल में रखा गया था। लगातार तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन सभी को घर भेजा गया है और घर में 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने की बात कही गई है।
रिपोर्ट नेगेटिव आने और घर जाने की खुशी में एक बार फिर मरीजों ने जमकर डांस किया। वहीं अस्पताल कर्मियों ने इन मरीजों को फूल माला पहनाकर इन्हें अस्पताल से घर भेजा। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को राम मनोहर लोहिया से आई रिपोर्ट में 8 मरीज बहराइच के जबकि 3 मरीज श्रावस्ती के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनका इलाज बहराइच में किया जा रहा था इन सभी मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रशासन में खुशी की लहर देखी जा रही है।