Coronavirus: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 33 लोगों की जान
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) लगातार बढ़ता जा रहा है, रविवार को देर शाम जारी दिल्ली सरकार की मिली जानकारी के मुताबिक आज लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 4000 से अधिक मामले सामने आए हैं। राजधनी में अब लगातार कोरोना केस की संख्या में तेजी होती जा रही है। वहीं बीते 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।
दिल्ली सरकार की मिली जानकारी के अनुसार आज 4136 नए मामलों के साथ ही कुल दिल्ली में संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 56 हजार हो गई है। बीते 24 घंटे में कुल 3826 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 3 लाख 23 हजार 654 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं 33 मौतों के साथ ही मृतकों की कुल संख्या अब 6258 हो गई है।
दिल्ली में अभी कोरोना के 26 हजार 744 एक्टिव केस है। इनमें से 16 हजार तकरीबन मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे है। जबकि 5400 से अधिक मरीज सरकारी कोविड अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।