केरल में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, एक दिन में 17,518 नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीँ केरल से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे है. केरल में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने अब चिंताएं बढ़ा दी हैं। यहां हर रोज कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केरल में शुक्रवार को कोरोना के 17,518 नए मामले सामने आए।
केरल में एक दिन में 17 से ज्यादा मामले:
ये राज्य में 50 दिन के बाद सबसे ज्यादा केस हैं। केरल में जांच संक्रमण दर (TPR) 13 फीसदी के पार हो गई है। वहां पर शुक्रवार को संक्रमण की दर(टीपीआर) 13.63 फीसदी दर्ज की गई, जो कि बृहस्पतिवार को 12.38 फीसदी थी। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32,35,533 हो गई। केरल में पिछले सात दिनों में कोरोना के मामले में 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
तमिलनाडु सीमा पर बड़ी चौकसी:
तमिलनाडु सरकार ने केरल से लगने वाली अपनी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा है “केरल में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने के बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने केरल के साथ लगी सीमा चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी है।”
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया “शुक्रवार को राज्य में 11,067 कोरोना मरीज ठीक हुए। केरल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,35,198 हो गई है। नए मामलों में मलाप्पुरम में सबसे ज्यादा 2,871 मामले सामने आए, जबकि त्रिशूर में 2,023 और कोझिकोड में 1,870 मामले सामने आए।”
महाराष्ट्र में कोरोना केस में गिरावट :
केरल के बाद महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6,753 नए मामले सामने आए और इस दौरान 167 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,51,810 हो गई. जबकि अभी तक 1,31,205 लोग जान गंवा चुके हैं। एक दिन में 5,979 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अभी तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 60,22,485 पहुंच गई है। हालांकि राज्य में अभी भी 94,769 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में ठीक होने की दर 96.33 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में गिरावट लगातार जारी है।