कोरोना का ग्राफ और गिरा; 24 घंटे में 1.14 लाख केस, 2677 मरीज़ों की मौत
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Second Wave) ने कुछ दिनों पहले तक जिस तरह से कोहराम मचाया था, उससे अब राहत मिलती दिखाई दे रही है. कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है.के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 14 हजार 460 मामले सामने आए, जबकि 2677 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 88 लाख 9 हजार 339 हो गई है.
देश में अब तक कोरोना से 14 लाख 77 हजार 799 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 46 हजार 759 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना की राज्यों की क्या है स्थिति. कहां कितनी संक्रमित, कितनी मौत.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 13,659 केस दर्ज किए गए वहीं बीते एक दिन में महाराष्ट्र में 300 लोगों की मौत हुई. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 21,776 ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर भेजे गए. फिलहाल महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 95.01 प्रतिशत है. वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के 866 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में बीते एक दिन में 1,045 लोग ठीक हुए हैं जबकि 28 लोगों की जान गई है. मुंबई में फिलहाल रिकवरी रेट 95 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में 1,356 और लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित
छत्तीसगढ़ में गत 24 घंटों के दौरान 1,356 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 9,79,576 हो गई है. राज्य में शनिवार को 512 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 30 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज संक्रमण के 1356 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले के 68, दुर्ग के 20, राजनांदगांव के 24, बालोद के 27, बेमेतरा के छह, कबीरधाम के 14, धमतरी के 52, बलौदाबाजार के 105, महासमुंद के 50, गरियाबंद के 14, बिलासपुर के 23, रायगढ़ के 89, कोरबा के 45, जांजगीर चांपा के 98, मुंगेली के 14, गौरेला पेंड्रा मरवाही के 12, सरगुजा के 68, कोरिया के 66, सूरजपुर के 61, बलरामपुर के 45, जशपुर के 94, बस्तर के 87, कोंडागांव के 22, दंतेवाड़ा के 29, सुकमा के 65, कांकेर के 26, नारायणपुर के 33 तथा बीजापुर के 99 मारीज शामिल हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना से 38और मरीजों की हुई मौत
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 718 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,84,461 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 38 और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालोंकी संख्या 8,295 हो गई है. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज कोविड-19 के 223 नए मामले इंदौर में सामने आए, जबकि भोपाल में 171 एवं जबलपुर में 61 नये मामलों का पता चला. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 7,64,822 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 11,344 मरीजों का इलाज चल रहा है.