कोरोना के नकली वैक्सीन निर्माण से मचा तहलका, STF ने जब्त किया करोड़ों का माल
कोरोना के नकली वैक्सीन बनाने वाली कंपनी का हुआ भांडाफोड़, STF ने जब्त किया करोड़ों का माल
लखनऊ: देश के साथ दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. सभी लोग अपनी और अपनों की जान बचाने के लिए तरह-तरह की कोशिशें कर रहे हैं. दुनिया के फेमस वैज्ञानिक दिन-रात कोरोना को हराने की कोशिशों में जुटे हों. ऐसे नाजुक वक्त में भी मगर बेशुमार दौलत कमाने की धुन में अंधे हुए ठग, कोरोना निरोधी नकली वैक्सीन बनाने से बाज नहीं आए. इसका सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब, यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एक्शन में आई. इस भांडाफोड़ के दौरान जब्त की गई नकली कोरोना वैक्सीन में कोविशील्ड और जाइकोव डी जैसे फेमस कोरोना वैक्सीन नाम भी शामिल हैं.
बुधवार को इन तमाम तथ्यों की पुष्टि यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के, अपर पुलिस महानिदेशक और प्रमुख आईपीएस अमिताभ यश एडीजी एसटीएफ ने कहा, “देश में इस तरह से कोरोना निरोधी नकली वैक्सीन बनाने के अड्डे का भांडाफोड़ कर दिया है.
उन्होंने कहा कोरोना के नकली वैक्सीन का ये पहला मामला सामने आया है.जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं उन ठगों से आगे की लंबी पूछताछ किया जाना अभी जारी है. यह गैंग यूपी के वाराणसी जिले में यह घिनौना काम कर रहा था. एसटीएफ की फील्ड यूनिट ने जिले के थाना लंका इलाके में छापा मारा तो वहां पर नकली कोरोना जांच किट और कोविड-19 निरोधी वैक्सीन के निर्माण/उत्पादन की बात पता चली.”
करोड़ों का जब्त माल दिलाएगा सजा
यह नकली वैक्सीन और कोरोना जांच किट्स की आपूर्ति गैंग के सदस्य नई दिल्ली निवासी लक्ष्य जावा को कर देते थे. मतलब लक्ष्य जावा की आगे इस जानलेवा नकली वैक्सीन और नकली कोरोना किट को कोरोना पीड़ितों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. लक्ष्य जावा देश के तमाम राज्यों में इस खतरनाक नकली वैक्सीन को सप्लाई अपने पहले से तय अड्डों पर करता था.
यूपी पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख आईपीएस अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश कहते हैं, “इस बड़े अड्डे को नेस्तनाबूद करने से मौके पर बरामद नकली माल की लगभग कीमत 4 करोड़ रूपए है. इस सभी नकली वैक्सीन और कोरोना टेस्ट किट्स को सील कर लिया गया है. जिसे आरोपियों को सजा दिलाने के दौरान कोर्ट में बतौर माल-जब्ती पेश किया जाएगा. जिससे इन जब्त समानों को पेश कर मुजरिमों को ज्यादा से ज्यादा सजा दिलाई जाए.