डेल्‍टा से कितना खतरनाक है कोरोना का डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट, जानें एक्‍सपर्ट राय

नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र में मिल रहे कोरोना मरीजों (Corona Patients) में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट भी मिल रहा है. हाल ही में आई रिपार्ट के अनुसार राज्‍य में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) के मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है. जबकि केरल (Kerala) और महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में मिल रहे अधिकांश मामलों में डेल्‍टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है. ऐसे में यहां यह जानना जरूरी है कि अभी तक बताए जा रहे सबसे खतरनाक डेल्‍टा वेरिएंट (Delta Variant) के मुकाबले डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट कितना खतरनाक है.

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में की गई जीनोम सीक्‍वेंसिंग में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के अभी तक 66 मरीज मिले हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो वैक्‍सीन की दोनों डोज भी ले चुके हैं. ऐसे में लोगों के अंदर डेल्टा प्‍लस वेरिएंट के डेल्‍टा वेरिएंट से भी ज्‍यादा खतरनाक होने की आशंका पैदा हो गई है. हालांकि इस पर जीनोम सीक्‍वेंसिंग कर रहे वैज्ञानिकों की अलग राय है.

तीसरी लहर में डेल्‍टा प्‍लस होगा जिम्‍मेदार कहना मुश्किल

डॉ. गीता कहती हैं कि तीसरी लहर को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है. देश में की गई जीनोम सीक्‍वेंसिंग में केंद्र सरकार के भी आंकड़े बताते हैं कि अभी मिल रहे कोरोना के नए मरीजों में डेल्‍टा वेरिएंट मिल रहा है. वहीं अब कुछ दिन से डेल्‍टा प्‍लस के भी कुछ मामले आ रहे हैं. हालांकि अभी भी यह कहना मुश्किल है कि तीसरी लहर इन दोनों या डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के कारण आएगी. कोरोना वायरस लगातार म्‍यूटेशन कर रहा है ऐसे में कौन सा वेरिएंट कितना खतरनाक हो जाए यह कहना अभी मुश्किल है.

Related Articles

Back to top button