राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मरीज एक लाख के पार पहुंचे

जयपुर  राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिससे इसके सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गई। हालांकि राज्य सरकार सतर्क हैं और हरसंभव प्रयास कर इस पर नियंत्रण का प्रयास कर रही हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में गुुरुवार को 14 हजार 468 कोरोना के नए मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख सात हजार 157 पहुंच गई। इससे राज्य में अब तक इसके मरीजों की संख्या भी बढ़कर चार लाख 67 हजार 875 हो गई जिनमें अब तक तीन लाख 57 हजार 329 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 3389 लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार को इससे 59 लोगों की मौत हुई थी जो पिछले तीन दिनों में मरने वालों की यह सबसे कम संख्या हैं।
राज्य में राजधानी जयपुर सहित चार जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं जहां सर्वाधिक 20 हजार 148 सक्रिय मामले जयपुर में हैं। इसी तरह जोधपुर में 13 हजार 811, उदयपुर में 10 हजार 856 एवं कोटा में 8518 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक कोरोना से मौते भी इन जिलों में ज्यादा सामने आई हैं जिनमें जयपुर में अब तक 592, जोधपुर में 423, कोटा में 233 एवं उदयपुर में 203 तथा अजमेर में 245 लोगों की मौत हुई हैं। राज्य में प्रतापगढ़ एवं झुंझुनूं जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों में सौ से अधिक नये मामले सामने आये हैं।

कोरोना के बढ़ते नये मामलों के कारण अस्पतालों में व्यवस्थाएं गड़बड़ाने लगी हैं हालांकि राज्य सरकार इस पर नियंत्रण पाने के लिए सतर्क हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद मॉनिटरिंग कर हालातों पर नजर रखे हुए हैं।  गहलोत ने गुरुवार रात भी मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई और कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर विचार विमर्श किया।

राज्य सरकार ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की किल्लत पर चिंता जताते हुए सक्रिय मरीजों के अनुपात में राज्यों को ऑक्सीजन एव दवा उपलब्ध कराने की अपेक्षा की है।

गहलोत ने कहा कि आगामी तीस अप्रैल तक का समय बहुत मुश्किल भरा है, इसलिए उन्होंने राज्य के सभी सांसदों से अपील की है कि वे केंद्र सरकार के सामने ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें। कोरोना को नियंत्रण करने के लिए जन अनुशासन पखवाड़े के तहत आगामी तीन मई तक जरुरी वस्तुओं को छोड़कर शेष बाजार बंद के साथ कई पाबंदिया लगा रखी है।
कोरोना पर नियंत्रण पाने एवं इसके मरीजों के लिए जयपुर में पांच हजार क्षमता का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान शेड, बीलवा टोंक रोड में यह कोविड केयर सेंटर प्रथम चरण में कोरोना प्रभावितों के लिए 500 मेडिकल सर्जिकल यूनिट बैड्स के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ 25 अप्रैल से अपना काम शुरु कर देगा। चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग ने 500 मेडिकल सर्जिकल यूनिट बैड्स सेंटर पर उपलब्ध करा दिये गये है और जरुरत के हिसाब से चरणबद्ध रूप से बैड्स की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

Related Articles

Back to top button