कोरोना- वैक्सीन के बाद साइड इफेक्ट के बारें में स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा ?
कोरोना वैक्सीन के आने के बाद उसके साइड इफेक्ट के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन आने के बाद से इसके साइड इफेक्ट और मौत की खबरें भी सामने आई थी. हालांकि जो मौत थी वो इस टाके के कारण ही हुई थी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. केंद्रीय मंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर के कहा है कि- वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी हैं.
ये भी पढ़ें-आजादी के बाद किसी महिला को मिली फांसी की सजा, जानें क्या है पूरा मामला
अभी तक जो भी साइड इफेक्ट के मामले सामने आ रहे हैं वह सामान्य है, टीकाकरण के पहले ही कुछ साइड इफेक्ट के बारे में बताया गया था. किसी भी वैक्सीन को लगाने के बाद कुछ प्रभाव देखने को मिलते है. कोरोना को जड़ से खत्म करना होगा है तो वैक्सीन लगाना आवश्यक है. पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग राजनीतिक फायदा लेने के लिए वैक्सीन के बारे में गलत बातें फैला रहे हैं.