भारत पहुंचा घातक वायरस कोरोना, ये हैं कोरोना लक्षण और ऐसे बरते सावधानियां….
चीन से निकलकर कोरोना वायरस भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई तक आ गया है। मुंबई में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं। दोनों को ही कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। वहीँ, भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में हवाई अड्डों पर एहतियातन थर्मल स्कैनर से जांच के निर्देश दिए है। निर्देश में चीन जाने वाले यात्रियों के लिए परामर्श और वहां से भारत आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की जाँच के लिए कहा है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस मामले में ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने पर जल्द निर्णय लेने की बात कही है।
कोरोना वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ समेत कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगो में जुखाम, बुखार, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत जैसे शुरुआती लक्षण दिखते हैं। बाद में ये लक्षण न्यूमोनिया में तब्दील होकर किडनी और फेफड़ो को संक्रमित कर गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। इससे बचने के लिए आप निम्नलिखित सावधानियां बरत सकते हैं :
- हाथों को साबुन- पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से ही साफ करें।
- खांसते और छींकते समय अपनी नाक और मुंह को ढक ले।
- सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों के अत्यधिक करीब जाने से बचें। जानवरों से भी संपर्क कम रखें।
- खाने, खासकर मीट और अंडों को अच्छे से पकाकर ही खाएं।
शोध में कोरोना वायरस की जांच से इसके बारे में काफी जानकारी मिली है। इसके अनुसार, यह वायरस विषाणुओं के परिवार का है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह वायरस सी-फूड से जुड़ा है। फिलहाल इस वायरस की कोई वैक्सीन या दवाई नहीं बनाई गई है। जानकारी के अनुसार, जर्मनी के कुछ वैज्ञानिकों ने इसकी वैक्सीन तैयार करने का पहला पड़ाव पार कर लिया है। जल्द ही इस वायरस की आधिकारिक दवा का ऐलान होने की उम्मीद जताई जा रही है। दवाई की खोज तक केवल इसके लक्षणों के आधार पर ही इससे राहत के लिए दूसरी जरूरी दवाओं का उपयोग किया जा रहा है।