ईरान से गाजियाबाद पहुंचा कोरोनावायरस ! गाजियाबाद प्रशासन हुआ है अलर्ट
चीन के वुहान से जन्मा कोरोना वायरस अब भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि इरान इटली अमेरिका जैसे देशों में भी कोरोनावायरस ने अब अपने पैर पसार लिए हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग अब कुल 30 हो चुके हैं। आज भी कोरोना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक और ताजा मामला कोरोना वायरस का सामने आया है। बता दें कि गाजियाबाद में दो कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से एक मरीज को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दे कि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30 हो चुकी है। वही रिपोर्ट आते ही गाजियाबाद के लोगों में हलचल मच गई है और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बता दे कि बताया जा रहा है कि सेक्टर 23 इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय एक शख्स 23 फरवरी को तेहरान से भारत वापस आया था वह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ थाना कविनगर इलाके की सेक्टर 23 कॉलोनी में रहता है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ और प्रशासनिक की स्पेशल टीम के जरिए इस शख्स को 2 मार्च को खोज लिया गया। जब इनकी जांच की गई तो उस वक्त शख्स को तेज बुखार था जिसे संदिग्ध मानते हुए इसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया और शख्स को राम मनोहर लोहिया दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर करते हुए वहां पर एडमिट कर दिया गया था। जहां पर जांच में उनमें कोरोना वायरस पाया गया।