केरल में कोरोना वायरस को राजकीय आपदा किया गया घोषित
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से चीन*(China) के लोग काफी परेशान हो चुके हैं। सिर्फ चीन ही नहीं दुनिया के तमाम देश इस घातक वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। कई देश तो ऐसे भी हैं जिन्होंने चीन से आने वाली सभी फ्लाइट रोक दी है। चीन में इस वायरस की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ चुके हैं और इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 361 हो चुकी है। वहीं भारत में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। केरल में कोरोनावायरस को राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है।
बता दे कि केरल में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। केरल में अब तक कोरोना वायरस के 3 मरीज आ चुके हैं। केरल के साथ-साथ इसके पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कई जिलों में हाई अलर्ट (High Alert) घोषित भी कर दिया गया है।