भारत चीन बॉर्डर पर कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, पर्यटको की कराई जा रही है स्क्रीनिंग

 

चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ सतर्कता बरती जा रही है। वहीं अब दिल्ली, आगरा और लखनऊ में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है । जिसको देखते हुए महराजगंज में कोरोना वायरस को लेकर भारत नेपाल सीमा पर एक बार फिर से सतर्कता बढ़ा दी गयी है । यहाँ की सोनौली और ठूठीबारी की खुली सीमा पर भारी मात्रा में विदेशी सैलानी आते है। बार्डर पर तैनात आव्रजन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम हर आने जाने वाले कि गहनता से जांच कर रही है।

इस जिले के सोनौली और ठूठीबारी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही है । जिला अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक सीमा पर दो हज़ार से ज्यादा पर्यटकों की स्क्रीनिंग कराया जा चुका गया है । कोरोना को लेकर बार्डर के एक एक गांव में लोगो को जागरूक किया जा रहा है साथ ही बीमारी को लेकर लोगो से सावधान रहने के लिए अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button