Corona vaccination का ड्राइ-रन हुआ शुरू, दौरा करने GTB अस्पताल पहुंचे डॉ हर्षवर्धन
आज देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) के लिए केंद्र सरकार के आदेश पर ड्राइ-रन (Dry-run) किया जा रहा है। इसके तहत वैक्सीनेशन की तैयारी की पूरी तरह समीक्षा की जाएगी। दिल्ली के तीन अस्पतालों में ये ड्राइरन किया जाएगा। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र (Satyendar Jain) जैन भी हिस्सा लेंगे।
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से लोग संक्रमित हो 1,03,05,707 चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,49,243 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 99,04,724 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 2,48,879 है।