Corona Vaccination: एक दिन में 9494 लोगों लगा वैक्सीन, 24 घंटे में 51% टीकाकरण

दिल्ली में 183 टीकाकरण केंद्रों  पर 9494 लोगों ने कोरोना (Coronavirus) का टीका (corona vaccine) लगवाया। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके बावजूद एक दिन में निर्धारित लक्ष्य से सिर्फ 51.87 फीसद टीकाकरण (Vaccination) हुआ। इस दौरान 13 कर्मचारियों को हल्का दुष्प्रभाव हुआ। इनमें से किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। हाल यह रहा कि कुछ ही टीकाकरण केंद्रों पर  100 या इससे अधिक टीकाकरण हुआ। कोरोना का टीकाकरण शुरू हुए करीब 3 सप्ताह हो चुका है।

18,300 कर्मचारियों को टीका लगवाने का लक्ष्य
इस दौरान दिल्ली में अब तक 90 हजार से अधिक कर्मियों को टीका लग चुका है। अब तक एक चौथाई से अधिक स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवा चुके हैं। दिल्ली में करीब सवा दो लाख स्वास्थ्य कर्मियों और 6 लाख फ्रंट लाइन वर्करों को सबसे पहले टीका लगाने का लक्ष्य है। फ्रंट लाइन वर्करों को भी टीका लगना शुरू हो चुका है। शुरुआत में 81 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था। अब यह संख्या 106 से बढ़कर 183 हो गई है। टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए अगले कुछ दिनों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। 183 केंद्रों पर 18,300 कर्मचारियों को टीका लगवाने का लक्ष्य था।

13 फरवरी से मिलेगी कोविड टीके की दूसरी खुराक
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने वीरवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी। अभी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ही स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि 17 दिसंबर 2020 से लेकर 8 जनवरी 2021 के बीच तीसरा सीरो सर्वे किया गया, जिसमें 28,589 लोग शामिल थे। इसमें 7,171 स्वास्थ्य कर्मियों को भी शामिल किया गया।

Related Articles

Back to top button