हिमाचल में 3.05 लाख हुई कोरोना टेस्टिंग, रिकवरी रेट 79 फीसदी पहुंचा
शिमला। हिमाचल प्रदेश कोरोना से लड़ने के लिए अपने टेस्ट में लगातार बढ़ौतरी कर रहा है। इसी का नतीजा है कि राज्य में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा तीन लाख पार कर गया है। राज्य में प्रतिदिन तीन हजार के करीब लोगों की कोरोना जांच हो रही है। जांच का दायरा बढ़ने के साथ संक्रमितों के मामलों में भी भारी उछाल आया है और संक्रमितों की संख्या 15 हजार पार कर गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि कोरोना से मरीज भारी संख्या में ठीक भी हो रहे हैं। कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 79 फीसदी पहुंच गई है, जो एक माह पहले 61 फीसदी थी।
रविवार शाम पांच बजे के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब तक तीन लाख पांच हजार पांच सौ 14 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इनमें दो लाख 88 हजार आठ सौ 29 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव और 15 हजार सात सौ 31 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। नौ सौ 54 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक कुल 12 हजार 3 सौ 27 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। राज्य में मौजूदा समय में तीन हजार एक सौ 72 सक्रिय मरीज हैं, जो कोविड अस्पतालों के अलावा अपने घरों में भी आइसोलेट हैं।
राज्य में अब तक कोरोना से 207 मरीजों की जान गई है तथा मृत्यु दर 1.31 फीसदी है। कांगड़ा, शिमला और सोलन जिलों में 58 फीसदी मौतें हुई हैं। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 50, शिमला में 40, सोलन में 32, मंडी में 25, सिरमौर में 15, उना में 13, चंबा में 11, कुल्लू में 10, हमीरपुर में 7 और बिलासपुर व किन्नौर में दो-दो मरीजों ने दम तोड़़ा है। लाहौल-स्पीति एकमात्र जिला है, जहां किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 36 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि 154 मरीजों ने कोरोना को मात दी।
सोलन जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां संक्रमण के कुल 3100 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कांगड़ा में संक्रमितों की सुख्या 2406, सिरमौर में 1865, मंडी में 1837, शिमला में 1393, उना में 1336, हमीरपुर में 955, चंबा में 862, बिलासपुर में 868, कुल्लू में 708, किन्नौर में 196 और लाहौल-स्पीति में 175 हैं।