8 दिनों में गावों के एक लाख से अधिक व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट, 4654 लोग पॉजिटिव

चंडीगढ़. पंजाब सरकार (Punjab government) ने करीब आठ दिनों में मिशन फतेह 2.0 (Mission Fateh 2.0) के तहत 51.6 लाख घरों का सर्वेक्षण करने का दावा किया है. इस दौरान स्क्रीनिंग ड्राइव के अंतर्गत कोविड-19 के लिए कुल 1,37,281 व्यक्तियों का टेस्ट लिया गया है, जिनमें से 4654 का टेस्ट पॉजिटिव (Covid positive) पाया गया है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 246 गर्भवती महिलाएं (Pregnant women) कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं, जबकि इन गर्भवती महिलाओं की रोजमर्रा की निगरानी राज्य के मुख्य कार्यालय की तरफ से की जा रही है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Health and Family Welfare Minister Balbir Singh Sidhu) ने बताया कि आशा वर्करों की तरफ से 1.95 करोड़ की आबादी वाले कुल 51.6 लाख घरों का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर भरोसा जताया है और कोविड-19 के शुरुआती पड़ाव के दौरान इलाज करवाने के लिए टेस्ट की खातिर आगे आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि घरेलू एकांतवास वाले सभी 4095 मरीजों को मिशन फतेह किट मुहैया करवाई गई है, जबकि 559 मरीजों को एल 2 व एल 3 की सुविधा दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए आज एक विशेष हेल्पलाइन नंबर (0172 -2744041, 2744040) शुरू किया गया है जो रोजमर्रा के प्रात: काल 9 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यशील रहेगा.

Related Articles

Back to top button