देश में कोरोना की रफ्तार पड़ रही धीमी, 24 घंटे में 1.52 लाख केस, 3128 की मौत
नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. हर दिन कोरोना (Corona) के कम होते केस लोगों को राहत दे रहे हैं. हालांकि कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े अभी भी उतने कम नहीं हुए हैं, जितने कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिखाई पड़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3128 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 20 लाख 26 हजार 92 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 29 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र को भी कोरोना से राहत मिलती दिखाई दे रही है.
महाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में सबसे कम 18600 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 402 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले 57,31,815 हो गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 94,844 लोगों की मौत हो चुकी है.
मध्य प्रदेश में कोरोना से अब तक 8,019 लोगों की गई जान
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,476 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 7,78,825 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 60 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,019 हो गई है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 473 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 264 एवं जबलपुर में 92 नये मामले आए.