कोरोना के रफ्तार पड़ी धीमी, 24 घंटे में 1.65 लाख केस, 3460 की मौत

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) की रफ्तार अब थमती हुई दिखाई पड़ रही है. हर दिन कोरोना (Corona) के घटते केस इस बात के गवाह हैं कि कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है. हालांकि कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े अभी भी चिंता बढ़ाने वाले हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 65 हजार 186 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,460 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 77 लाख 20 हजार 643 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 22 लाख 14 हजार 152 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 51 लाख 70 हजार 952 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 22 हजार 355 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 20,740 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,92,920 हो गए, जबकि 424 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 93,198 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30,671 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 53,07,874 हो गई. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,89,088 हो गई है.

गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2521 नए मामले सामने आए, ​जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,03,387 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के कारण प्रदेश में 27 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9,761 पर पहुंच गया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7,965 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिसके बाद राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़ कर 7,50,015 हो गई है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर 93.36 प्रतिशत है.

मध्‍य प्रदेश में कोरोना के 1,854 नए मामले सामने आए

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,854 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,75,709 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 63 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 7,891 हो गई है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 526 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 389 एवं जबलपुर में 103 नए मामले आए.

Related Articles

Back to top button