हरियाणा के उपमुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कोरोना को मात देने के बाद अब प्रदेश उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमण की चपेट में आए गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। दुष्यंत ने कहा कि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।
हरियाणा में कोरोना को मात देने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। जिससे रिकवरी रेट व दोगुने मामलों की अवधि में बढ़ोतरी हो रही है और पॉजिटिव रेट में गिरावट आ रही है। रिकवरी रेट रिकार्ड 90.57 फीसद पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटों में 1206 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 36 हजार 115 पर पहुंच गया। इसके साथ ही 1690 मरीजों ने कोरोना को मात दी, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 23 हजार 286 पर पहुंच गई। जबकि एक्टिव मरीज 11 हजार 320 शेष बचे हैं। 18 जिंदगियां कोरोना की जंग हार गई तो 284 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 243 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 41 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।
मंगलवार को 20 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 266, फरीदाबाद में 148, हिसार में 96, रोहतक व कुरुक्षेत्र में 84-84 तथा सबसे कम चरखी-दादरी में 17 व कैथल में 14 संक्रमित मिले। इसके साथ ही सोनीपत में 95.02, फरीदाबाद में 94.55, पलवल में 94.89, अंबाला में 93.61, पानीपत में 92.12 तथा रेवाड़ी, करनाल, झज्जर, भिवानी व कुरुक्षेत्र में 90 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं हिसार व यमुनानगर में 4-4, गुरुग्राम, सोनीपत व पानीपत में 2-2 तथा सिरसा, फतेहाबाद, कैथल व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2079160 पर पहुंच गया है, जिसमें 1937126 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5919 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.57 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 90.57 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 82 हजार 18 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1509 (पुरुष 1055 व महिला 454) मौतों से मृत्युदर 1.11 फीसद पर पहुंच गई है।

 

Related Articles

Back to top button