हिमाचल में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 80 फीसदी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में बुधवार को कोरोना मामलों का आंकड़ा 16 हजार के पार हो गया है। हर दिन औसतन 250 पाॅजिटिव मामलों की वृद्धि हो रही है। राज्य में अब तक कोरोना से 224 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 80 फीसदी के करीब है।
आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में अब तक कोरोना के मामले16283 दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 12898 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 3136 है। किन्नौर और सिरमौर प्रदेश के ऐसे जिले हैं, जहां रिकवरी रेट क्रमशः 91 व 90 फीसदी है। किन्नौर जिले में कोरोना मामलों की संख्या 201 हो चुकी है। इनमें से 183 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल्लू में सबसे कम 56.58 प्रतिशत रिकवरी रेट है। प्रदेश के छह जिलों कांगड़ा, सोलन, मंडी, सिरमौर, शिमला और ऊना में कोरोना के मामले हजारों में हैं।
इन जिलों में सिरमौर की रिकवरी दर सबसे बेहतर हैं। सिरमौर में 1919 संक्रमितों में से 1726 ठीक हो चुके हैं, जबकि 178 मरीज ही शेष हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सोलन जिले में भी कोरोना मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं और रिकवरी रेट रिकवरी रेट 84.19 फीसदी हो गई है। इस जिले में अब तक 3189 पाॅजिटिव मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 2685 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। ऊना जिले में कोरोना की रिकवरी दर 83 फीसदी, कांगड़ा में 78.13 फीसदी, शिमला में 72.52 फीसदी, और मंडी में 69.20 फीसदी है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम है। चंबा जिला में रिकवरी रेट 85.63 फीसदी, हमीरपुर में 81.71 फीसदी, बिलासपुर में 77 फीसदी, लाहौल-स्पीति में 69.88 फीसदी और कुल्लू में 56.58 प्रतिशत है। कुल्लू जिला में 774 मरीजों में से 438 स्वस्थ हुए हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे कम 176 कोरोना संक्रमित हैं और इनमें 123 संक्रमित ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट में लगातार सुधार आ रहा है और यह 79.41 फीसदी पहुंच गया है। कोरोना से प्रभावित जिलों में तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह के दौरान रिकवरी रेट में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्यभर में अब तक 3,11773 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। प्रतिदिन करीब तीन हजार कोरोना नमूनों की जांच हो रही है।