हिमाचल में कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा 10 हज़ार के पार, 74 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आंकड़ा 14 हज़ार के पार पहुंच गया है, लेकिन राहत की बात यह है कि इसमें से 10 हज़ार से अधिक मरीज अब तक ठीक हो गए हैं और प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 74 फीसदी हो गया है।
सितम्बर माह में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच यह पहला मौका है, जब कोरोना की रिकवरी रेट इस स्तर तक पहुंचा है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3657 है। कोरोना के अधिकतर मरीज असिम्टोमैटिक हैं, यानी उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग के सोमवार सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 14 हज़ार 191 से अधिक है, जिसमें 10 हज़ार 339 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 629 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ होकर अस्पतालों व कोविड केयर केंद्रों से डिस्चार्ज हुए हैं। इससे पहले 22 सितम्बर को 655 मरीज ठीक होकर अस्पतालों व कोविड केयर केंद्रों से डिस्चार्ज हुए थे।
कोरोना की चपेट में आकर अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 11 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। शिमला में तीन, मंडी व कांगड़ा में दो-दो और सोलन, सिरमौर, कुल्लू व चंबा में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। शिमला में 49 वर्षीय महिला, 86 व 60 वर्षीय व्यक्ति, मंडी जिला में 74 व 93 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा में 48 व 82 वर्षीय व्यक्ति, सोलन में 63 वर्षीय व्यक्ति, सिरमौर में 68 वर्षीय महिला, कुल्लू में 50 वर्षीय व्यक्ति और चंबा में 70 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इस तरह सितम्बर माह में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ा है। करीब 27 दिन में 134 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के मामलों में सोलन जिला पहले स्थान पर है, जहां संक्रमण के 2918 मामले दर्ज किए गए हैं। कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2119, सिरमौर में 1757, मंडी में 1632, ऊना में 1237, शिमला में 1178, हमीरपुर में 882, चंबा में 807, बिलासपुर में 766, कुल्लू में 573, किन्नौर में 185 और लाहौल-स्पीति में 137 हैं। हिमाचल में अब तक 2 लाख 82 हज़ार से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं।