बिहार-यूपी में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं लेकिन वहां कोरोना काफी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मौजूदा समय में कोरोना सबसे ज्यादा तेजी से बिहार में फैल रहा है. बिहार में 22.47 प्रतिशत की तेजी से कोरोना फैल रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है जहां 20.01 प्रतिशत की तेजी से कोरोना वायरस अपना असर दिखा रहा है. तीसरे स्थान पर ओडिशा है जहां कि कोरोना फैलने का दर 15.73 प्रतिशत है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना फैलने के मामले में चौथे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना 14.78 प्रतिशत की दर से फैल रहा है. जबकि आदीवासी बाहुल्य राज्य झारखंड में भी कोरोना काफी तेजी से पैर फैला रहा है. यहां 14.70 प्रतिशत की दर से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.