भारत में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 8 करोड़ से ऊपर लोगों को लगाया जा चूका है वैक्सीन
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के कुल 96 हजार 982 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार 49 पर पहुँच गई है। वहीं, बीते एक दिन में कोरोना की वजह से 446 मरीजों ने दम तोड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से , अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1 लाख 65 हजार 547 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के अभी 7 लाख 88 हजार 223 सक्रिय मामले हैं।अभी तक कोरोना वायरस से कुल 1 करोड़ 17 लाख 32 हजार 279 लोग ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें-दिल्ली हाई कोर्ट ने मास्क की अनिवार्यता को लेकर केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग से मंगा जवाब
8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 लोगों को लग चूका है वैक्सीन
इससे पहले सोमवार को देशभर में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे, जोकि इस महामारी की शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा थे। अमेरिका के बाद भारत ही ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस के एक दिन में एक लाख से ऊपर नए मामले रिपोर्ट हुए हों।