कोरोना नए मामले: लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले 40% बढ़े, पिछले 24 घंटों में 7240 नए मामले सामने आए
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,000 से ज्यादा नए मामले (7240) सामने आए हैं।
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,000 से ज्यादा नए मामले (7240) सामने आए हैं।
कोरोनावायरस नए मामले: भारत में कोरोनावायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,000 से ज्यादा नए मामले (7240) सामने आए हैं। आठ लोगों की मौत भी हुई है। भारत में कोरोना अब तक पांच लाख (5,24,723) से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। पिछले दो दिनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. जहां कल 5233 नए मामले सामने आए थे, वहीं आज 7240 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटे में देश में 7240 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 32 हजार 490 हो गई है। देश में पिछले तीन महीने में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है, लेकिन बुधवार को 93 दिन बाद एक ही दिन में 5,000 से ज्यादा मामले सामने आए. आज यह आंकड़ा सात हजार को पार कर गया है।
फिलहाल भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 32 हजार (32,498) को पार कर गई है। कोविद के मामलों में वृद्धि के पीछे ओमाइक्रोन के उप-वेरिएंट BA.4 और BA.5 को माना जाता है।कोविड के मामले कैसे आगे बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा पुराने आंकड़ों से लगाया जा सकता है. 8 जून को पांच हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए। 7 जून को करीब चार हजार नए मरीज मिले। महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
कुल मामले: 4,31,97,522
सक्रिय मामले: 32,498
कुल वसूली: 4,26,40,301
कुल मौतें: 5,24,723
कुल टीकाकरण: 1,94,59,81,691
ये भी पढ़ें-योगी सरकार का एक्शन, बाराबंकी के जेल अधीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड