कोरोना के बाद चीन मे नए वायरस से लोग संक्रमित मिले
कोरोना अभी खत्म नही हुआ था की चीन मे लोग नए वायरस से संक्रमित पाए गए, इस वायरस का नाम लांग्या बताया जा रहा है । अभी तक 35 लोगो की संक्रमित होने की खबर आई है जिसमे किसी की भी मौत नही हुई है । मरीजों मे अभी हल्के बुखार के लक्षण नजर आ रहे है कहा जा रहा है की यह नोर्मल फ्लू है ।
यह वायरस उन सभी मरीजों के गले के सैंपल से मिला है, अभी मरीजों मे बुखार के अलावा खांसी, थकान, उल्टी,सिरदर्द के लक्षण सामने आए है । वह वायरस जनवरी से फैला है, वैज्ञानिको के अनुसार यह वायरस जानवरो से इंसानो मे असानी से फैल सकता है । रिपोर्ट के अनुसार हेनिपावायरस को लांग्या वायरस या एलएवी भी कहा जाता है । अभी तक हेनिपावायरस की कोई वैक्सीन नही आई है मरीजों के लिए सपोर्टिंव केयर ही एक मात्र उपाय है ।
माना जा रहा है की यह वायरस खतरनाक नही है लेकिन इसे कम आकना भी गलत होगा ।