मध्य प्रदेश के देवास में कोरोना की जाँच की इतनी रिपोर्ट मिली पाजिटिव
देवास, मध्यप्रदेश के देवास जिले में पिछले 24 घंटों में दो रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटों में प्राप्त 161 सैम्पल की रिपोर्ट में से 159 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और 02 सैम्पल की रिर्पोट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में कल तक 100137 सैंपल लिए गए,
ये भी पढ़े – रूस ने कोरोना के ब्रिटीश वैरिएंट की पहली जांच प्रणाली की विकसित
जिनमें से 100019 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। इसमें 96 हजार 554 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में अभी तक कुल 2970 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए जबकि 2937 कोरोना संक्रमित उपचार बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
जिले में एक्टिव केसों की संख्या 06 है। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 98.89 प्रतिशत है और मृत्युदर 0.91 प्रतिशत है।