पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 10 करोड़ के पार
वाशिंगटन : वैश्विक महामारी कोराेना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गयी है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अब तक 10,02,01,258 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि दुनिया भर में 21,54,530 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
अब तक 5.5 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।