दिल्ली में कोरोना संक्रमण में गिरावट जारी, सिर्फ 93 नए मरीज
नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। गुरुवार देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 93 नए मरीज सामने आए हैं। यह लगातार आठवां दिन रहा, जब यहां 100 से कम कोरोना केस सामने आए। इस दौरान 101 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14 लाख,34 हजार,873 हो गई है। अब तक 14 लाख,09 हजार,018 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां संक्रमण दर सिर्फ 0.12 प्रतिशत रह गई है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हो गई। इनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में इस संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25 हजार,008 पर पहुंच गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 847 है, जबकि होम आइसोलेशन में 260 मरीज हैं।
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.05 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.19 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटों में 77 हजार,979 टेस्ट किए गए। इनमें 52 हजार,879 आरटीपीसीआर और 25 हजार,100 एंटीजन टेस्ट शमिल हैं। इन्हें मिलाकर टेस्ट का कुल आंकड़ा दो करोड़,20 लाख,72 हजार,721 हो गया है।
केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयास से कोरोना की रफ्तार रुकी है। इस बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई गई है। लेकिन आठ राज्य ऐसे हैं, जहां पर संक्रमण दर अभी चिंताजनक बनी हुई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से इन राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोरोना के खिलाफ ढील नहीं देनी है और तेज एक्शन लिए जाने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को खत लिखा है। उन्होंने राज्यों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ न सिर्फ एक्शन तेज किए जाएं, बल्कि इनसे संबंधित जानकारी भी केंद्र से साझा की जाए।
उल्लेखनीय है कि देश में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तरफ से रिपोर्ट जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगले महीने दस्तक दे सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सितंबर महीने तक यह लहर अपने चरम पर पहुंच सकती है।