दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम लेकिन वैक्सीन मसले पर टकराव

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जारी है। उधर, दिल्ली सरकार अपने राज्य में वैक्सीन की अनुपलब्धता की बात कह रही है । इस पर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) और आम आदमी पार्टी ( आप) के बीच चल रहा टकराव कम होता नहीं दिख रहा है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 76 नए मामले सामने आये हैं। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत रही। कुल 84 लोग कोरोना से ठीक हुए और दूसरी ओर दो लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन इस केंद्र शासित प्रदेश में कम हो रहे कोरोना संक्रमण पर संतोष जाहिर कर रहे हैं। उनका मानना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। जैन ने बीते सोमवार के आंकड़ों का उदाहरण देते हुए कहा कि उस दिन दिल्ली में 45 कोरोना संक्रमण के मामले थे जो कि पिछले डेढ़ साल में सबसे कम थे। बावजूद इसके जैन ने लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया है।

उधर,दिल्ली सरकार वैक्सीन की कमी पर केंद्र सरकार पर हमलावर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जैन का कहना कि दिल्ली में वैक्सीन की उपलब्धता कम है। हमें कल डेढ़ लाख कोविशील्ड टीके मिले थे, जिनका उपयोग बुधवार तक किया जाएगा, जिसके बाद केंद्रों को बंद कर दिया जाएगा। हमें बार-बार केंद्र बंद करने पड़ते हैं। मंत्री ने इसके साथ हरियाणा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम नौकरी बचाने के लिए हरियाणा के मॉडल पर काम नहीं कर सकते।

Related Articles

Back to top button