चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक परिवार सहित कोरोना संक्रमित

चित्तौड़गढ़,  राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब जिला पुलिस अधीक्षक भी परिवार सहित संक्रमित हो गए हैं।

चिकित्सा विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुधवार को आई रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उनकी पत्नी एएवं 75 वर्षीय माता कोरोना संक्रमित पाए गये हैं, राहत की बात यह है कि सभी को हल्का संक्रमण है। इनके साथ ही उनका एक सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित मिला है। संभवतः सुरक्षाकर्मी से ही एसपी का परिवार संक्रमित हुआ है।

 भार्गव ने गत गुरुवार को उनके एक सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद स्वयं एवं पूरे परिवार की जांच करवाई थी और रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटीन कर लिया था। वह घर से ही विभागीय कार्य कर रहे हैं। उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल कोरोना कर्फ्यू में सारी व्यवस्थाएं देख रहे हैं।

गौरतलब है कि भार्गव कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके है।

Related Articles

Back to top button