दिल्‍ली पुलिस पर कोरोना की मार, एडिशनल कमिश्नर समेत 300 से ज्‍यादा कर्मी पॉजिटिव

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली में कोविड 19 (Covid-19) और ओमिक्रॉन की रफ्तार से दहशत का माहौल है. इस बीच राजधानी की पुलिस पर कोरोना की मार पड़ रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस वक्‍त जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल (Chinmoy Biswal) सहित दिल्ली पुलिस के 300 से ज्‍यादा कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं.

वहीं, 300 से ज्‍यादा कर्मियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने से दिल्ली पुलिस की टेंशन बढ़ गयी है. हालांकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) द्वारा अपने कर्मियों के लिए कई गाइडलाइन जारी की हुई हैं. इस दौरान किसी कर्मी के कोविड पॉजिटिव होने पर उसके सीनियर द्वारा उसकी और उसके परविार की देखभाल करने समेत कई नियम बनाए गए हैं.

750 से ज्‍यादा डॉक्टर भी कोविड पॉजिटिव
दिल्ली के 6 प्रमुख अस्पतालों में कम से कम 750 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स कोरोना से संक्रमित हैं. हालांकि इनमें से अधिकांश को हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया हैं. एक साथ इतने मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज प्रभावित हुआ है. अस्पतालों को नियमित क्लीनिक और सर्जरी को बंद करना पड़ा है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें लगभग 350 रेजिडेंट डॉक्टर इस समय आइसोलेशन में हैं. अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा कि ये सिर्फ रेजिडेंट डॉक्टर हैं. कुछ फैकल्टी मेंबर्स और कई नर्स और पैरामेडिक्स भी कोविड पॉजिटिव हैं.

दिल्‍ली में कोरोना का कहर जारी
दिल्ली में रविवार को कोविड 19 (Covid-19) के 22,751 नए मामले मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट अब 23.53 फीसदी पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है, जो इस साल अब तक सबसे ज्यादा है. पिछले साल मई महीने के बाद यह एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले हैं. रविवार को पिछले साल 9 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है.

दिल्ली के अस्पतालों में कुल 1800 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 182 कोविड संदिग्ध हैं. कुल 1800 मरीजों में 1442 दिल्ली से हैं और 176 दिल्ली से बाहर के हैं. इनमें से 440 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जिनमें से 44 मरीज गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं. वहीं, 310 मरीज आईसूयू में भर्ती हैं.

Related Articles

Back to top button