UP में बढ़ा कोरोना का कहर, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 266
बढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर जारी
लखनऊ. दुनिया में कोरोना को कहर एक बार फिर सताने लगा है। वही बात आगर उत्तर प्रदेश की करे तो एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में एक लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी दौरान 12 लोग ठीक होकर इसके संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 37 जिलों में एक भी कोविड संक्रमित शेष नहीं है।
कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले आये
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,98,164 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,16,27,866 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 12 तथा अब तक कुल 16,87,657 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 266 एक्टिव मामले हैं. प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश में एक दिन में 13,47,309 डोज दी गयी. प्रदेश में अब तक पहली डोज 12,41,76,238 तथा दूसरी डोज 6,73,17,813 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 19,14,94,051 डोज दी जा चुकी है।
कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर सम्पर्क करे वहीं, कोरोना के बढ़ते मरीजों और नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने रविवार से सभी डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया है।
ओमीक्रोन को लेकर योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार भी एक्शन मोड में है। योगी सरकार ने इस बेहद संक्रामक बताए जा रहे ओमीक्रोन वेरिएंट पर काबू के लिए 25 दिसंबर यानी शनिवार रात से यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में अब तक ओमीक्रोन के 2 मामले सामने आए हैं, वहीं देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित कुल 358 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।