महाराष्ट्र में कोरोना कहर, सामने आये इतने मामले
औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 236 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- मुझे रामपुर के करीब पाकर दूसरे दलों को क्यों तकलीफ हो जाती है- अखिलेश
मराठवाड़ा क्षेत्र के जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद सर्वाधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 42 नये मामले सामने आये और एक मरीज की जान गयी। इसके अलावा हिंगोली मे 24 संक्रमित और एक की मौत,
जालना में 19 मामले एक की मौत,
लातूर में 59,
बीड में 30,
नांदेड़ में 30,
परभणी में 23
और उस्मानाबाद में 15 नए मामलों की पुष्टि हुई।