महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 1 दिन में रिकॉर्ड 773 मरीजों की मौत और 66,836 केस
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का कहर बरकरार है. राज्य में शुक्रवार को 773 लोगों की महामारी से मौत हो गई, जो एक दिन में मौतों की सर्वाधिक संख्या है. वहीं, इस दौरान 66,836 से ज्यादा केस भी सामने आए.
हालांकि राज्य के लिए राहत वाली बात ये है कि इस दौरान 74,045 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. इसके साथ ही राज्य में 6,91,851 सक्रिय मामले हैं. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,61,676 हो गई है. 34,04,792 लोग रिकवर हो चुके हैं और 63,252 मरीजों की जान जा चुकी है.
अगर मुंबई की बात करें तो यहां एक दिन में 7,221 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 72 मरीजों की मौत भी हो गई है. हालांकि इस अवधि में 9,541 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. मुंबई में संक्रमण के 81,538 सक्रिय मामले हैं.