Brazil में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1316 लोग बने कोरोना का ग्रास
रियो डी जेनेरो : ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1316 मरीजों की मौत हुई है जिससे इससे मरने वालों की संख्या 214147 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
इस दौरान यहां 59119 नए मामले सामने आए जिससे यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8697368 हो गयी।
ब्राजील का साओ पाउलो राज्य देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य है जहां कोरोना से 50938 मौतें हुई है और 1670754 मामले सामने आए हैं।
रियो डी जेनेरो में 28440 मौतें और 494127 मामले सामने आए हैं।
ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना से सर्वाधिक मौतें हुई हैं।
कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।