नेपाल में कोरोना का कहर जारी, कुल संक्रमित आंकड़ा 1 लाख 7 हजार के पार
नई दिल्ली। नेपाल में कोरोना संक्रमण एक लाख सात हजार के आंकड़े को पार कर गया है। राजधानी काठमाण्डू सर्वाधिक प्रभावित है, जहां कोरोना के कुल 33,706 मामले प्रकाश में आए हैं।
सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों में मोरङग (5,107), पर्सा (2,916), सरलाही (2,508), रूपनदेहि (3,826), रौतहट (2,407), कैलाली (2,879), ललितपुर (4,649), चितवन (2,999), भक्तपुर (3,434), धनुषा (2,137), बांके (2,424), सुनसरी (3,014) शामिल हैं।
सर्वाधिक कोरोना प्रभावित प्रान्तों में बागमति एक नम्बर पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 49 हजार के पार हो गयी है। प्रदेश संख्या-2 दूसरे नम्बर पर है, जहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 17 हजार के पार हो गया है। ऐसे ही प्रान्त-5 तीसरे स्थान पर है, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार के पार हो गयी है।
नेपाल में विगत 24 घन्टे में कोरोना के 2,071 नए मामले प्रकाश में आए हैं एवं 1,552 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमित संख्या बढ़कर 1,07,755 हो गयी है, जिसमें 75,804 लोग ठीक हो गए हैं। विगत 24 घण्टे में 22 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 636 हो गई है।
नेपाल में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 31,315 हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसके उपरान्त 4,613 लोग गृह एकान्तवास में हैं। कोरोना बीमारी से ठीक हुए लोगों की औसत दर 70.35 प्रतिशत है तथा मृत्यु दर घट कर 0.59 प्रतिशत हो गई है, जो राहत की बात है।
नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय ने रविवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि नेपाल में अब तक कुल 11 लाख 76 हजार 984 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।