नेपाल में कोरोना कहर जारी, जानिए 24 घंटे में कितने मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली। नेपाल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,569 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच 1,666 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,02,329 हो गई है, जिसमें से 1,62,243 लोग ठीक हो गए हैं। इस अवधि में 26 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,174 हो गई है।
नेपाल में कोरोना अभी भी काबू में नहीं है और नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हिमालयी राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। इनमें राजधानी काठमांडू सर्वाधिक प्रभावित है, जहां कोरोना के कुल 75,317 मामले आए हैं।
नेपाल में कोरोना के फिलहाल 38,912 सक्रिय मामले हैं। 1,109 लोग गृह एकान्तवास में हैं। ठीक हुए लोगों की औसत दर 80.19 प्रतिशत है। मृत्यु दर का औसत घटकर 0.58 प्रतिशत हो गया है।
नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि नेपाल में अब तक कुल 15 लाख 74 हजार 295 नमूनों की जांच हो चुकी है।