दिल्ली में भी कोरोना का कोहराम जारी, एक दिन में 1515 मामले दर्ज
देश की राजधानी में दिल्ली में भी कोरोना वायरस का कहर जारी रहा| पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आए हैं| वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को छह और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया| दिल्ली वालों के लिए चिंता की बात यह है कि कोरोना पॉलिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार पहुंच गया है| यह दर कोरोना संक्रमण के लिहाज से बहुत खतरनाक माना जाता है|
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,32,424 हो गई है. वहीं, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,595 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत दर्ज की गई है| राजधानी में कोविड-19 के मरीजों के लिए उपलब्ध अस्पताल के कुल 7,974 बिस्तरों में से फिलहाल 385 पर मरीज भर्ती हैं| यानी अभी कोरोना बेड की कमी नहीं है|