इन शहरो मे बढा कोरोना का आकड़ा

कोरोना के दूसरी लहर में लखनऊ के बाद अब कानपुर और वाराणसी समेत अन्य इलाकों में हालात गंभीर हो रहे है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1230 नये मरीजों की पहचान हुयी है जबकि इस अवधि में 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोविड-19 के 361 नये मरीज मिले है जबकि वाराणसी में 116,कानपुर में 97,प्रयागराज में 56,मेरठ में 54 और सहारनपुर में 43 नये मरीजों की पहचान की गयी है। इस दौरान लखनऊ में चार मरीजों की मौत हुयी वहीं कानपुर एवं प्रयागराज में दो दो मरीजों ने दम तोड़ दिया।

उन्होने बताया कि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 9848 हो चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा 3138 मरीज लखनऊ मे इलाज करा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में 67,443 सैम्पल की जांच की गयी।

श्री प्रसाद ने बताया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी काेरोना की वैक्सीन लगायी जायेगी। अब तक कुल 46,75,434 लोग टीके की पहली डोज ले चुके है वहीं 9,90,519 व्यक्तियों ने टीके की दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button