दिल्ली में नहीं थमा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 5246 नए केस
नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक,। मंगलवार दिल्ली (Delhi) में 5246 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,45,787 हो गई है। वहीं एक दिन में 99 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जबकि 5,361 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।
राजधानी में कुल 38,287 एक्टिव केस
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 8,720 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,98,787 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 38,287 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 61778 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।
होम आइसोलेशन में 23,102 कोरोना मरीज
इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 18,196 है। जिसमें से 9268 बेड्स भरे हुए हैं और 8928 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8,217 बेड्स हैं जिनमें से 489 भरे हैं और 7637 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 562 बेड्स हैं जिनमें से 182 भरें हैं और 380 खाली हैं। इसके अलावा 23,102 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
दिल्ली में अब तक 59,76,437 सैंपलों की जांच
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 26,080 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 35698 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 59,76,437 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 3,08,067 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 4980 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 345 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1483 कॉल आई।