हिमाचल में 26 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बंदिशें बरकरार
शिमला. जयराम ठाकुर कैबिनेट ने बड़ा फैसला करते हुए हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ा दिया है. मंगलवार और शुक्रवार को खुलेंगी हार्ड वेयर की दुकानें, सरकार ने शादी समारोह स्थगित करने की अपील की है. बैंड बाजा, बैंक्विट हॉल बंद रहेंगे. कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के सरकार मुफ्त लकड़ी देगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि शादियों के आयोजन से भी कोरोना संक्रमण प्रदेश में बढ़ा. कई जगहों पर एक शादी समारोह में 150 के करीब लोग संक्रमित हुए, संभव हो तो लोग शादियों को स्थगित कर दें, जहां संभव नहीं है, वहां 20 से ज्यादा लोग शामिल न हों.