यूपी में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, लखनऊ के डीएम ने दिए ये आदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन भी हुआ सख़्त
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। राज्य में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के कुल 135 नए मामले सामने आए, वहीं एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 31 संक्रमितों ने इस वायरस को मात दी है। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि यूपी में आठ दिन बाद कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मौत हुई है. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन भी सख़्त हुआ है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सतर्कता बरतने के लिए रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, एयरपोर्ट और आगरा एक्सप्रेसवे के लखनऊ टोल प्लाजा पर टीमें लगाकर कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके साथ ही कोविड प्रभावित राज्यों यानी हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी से सटे शहरों जैसे नोएडा, गाजियाबाद से लखनऊ आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग करवाने के निर्देश दिए हैं।