यहा कोरोना के मामले बढ़े ,दस मरीजों की मौत
पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के दस मरीजों की मौत हो गयी तथा इतने ही मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार आज दस मरीजों की मौत के साथ राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 5779 तक पहुंच गयी और दस मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है । राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार ने चिंता जताते हुये एक मार्च से कुछ पाबंदियां लगाने के आदेश दिये हैं। इसके अलावा रोजाना जांच बढ़ाकर तीस हजार तक करने को कहा है।
राज्य में 48 लाख 82 हजार से अधिक संदिग्धों के अब तक नमूने लिये गये हैं तथा एक लाख 70 हजार लोगों ने कोरोना को मात दी । पिछले चौबीस घंटों में 426 नये पाजिटिव मामले सामने आने के साथ अब तक कुल पाजिटिव मामलों की संख्या एक लाख 79 हजार को पार कर गयी है तथा सक्रिय मरीज 3295 हो गये हैं।
हालांकि रोजाना इकट्टे किये जाने वाले नमूनों की संख्या 21 हजार से अधिक और कुल टैस्टिंग की संख्या तेरह हजार तक चल रही है।